Respuesta :

Xerxis

Q. पर्वतीय स्थल की यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखो |

[tex] \red{━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━}[/tex]

मॉल रोड, शिमला

हाउस न° 510

खलिनी चौक, हिमाचल प्रदेश

27 मई 2022

प्रिय मित्र जेनिफर,

[tex] \: \: \: \: \: \: \: \: \: \: \:\:\:[/tex]

[tex] \: \: \: \: \: \: \: \: \: \: [/tex] नमस्ते जेनिफर कैसे हो? आशा करता हूँ, तुम भी अपने स्थान में सुरक्षित होगें आने स्थान में इस पत्र के माध्यम की सहायता से मैं तुम्हें अपनी अमरकंटक की यात्रा के बारे में बताना चाहता हूँ। मैं अपने परिवार के साथ घूमने गया था। यहाँ अमरकंटक मध्य प्रदेश में सब से लोकप्रिय हिन्दू तीर्थस्थल है। यह बहुत सुन्दर मैकाल की पहाड़ियों में स्थित है। यहाँ बहुत ही सुन्दर-सुन्दर जगह है घूमने के लिए और देखने के लिए। मैंने यहाँ पर खूबसूरत झरने, पवित्र तालाब, ऊंची पहाड़ियों और शांत वातावरण मन को मोह लेता है।

[tex] \: \: \: \: \: \: \: \: \: \: \: \: \:[/tex]

यहाँ पर मंदिरों और देवी देवताओं की मूर्तियों का एक बहुत बड़ा परिसर है। यह पर बहुत सारी मूर्तियाँ रखी हुई है। तुम भी समय निकल कर एक बार जरुर जाना घूमने । मैंने बहुत तस्वीरें खिंची है। जब हम मिलेंगे तब तुम्हें दिखाऊंगा।

[tex] \: \: \: \: \: \: \: \: \: \: \:\:\:[/tex]

[tex] \: \: \: \: \: [/tex] अपना ध्यान रखना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूँगा।

[tex] \: \: \: \: \: \: \: \: \: \: \:\:\:[/tex]

तुम्हारा मित्र,

Xyz

[tex] \red{━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━}[/tex]

18/291 स्टेट रोड

वसंत विहार,

आगरा - 282003

प्रिय आरव,

आशा करता हूं की तुम स्वस्थ होंगे । बहुत दिनों से तुम्हारा पत्र नहीं आया तो सोचा में ही लिख दूं । पिछले सप्ताह तुम्हारे पत्र का जवाब नहीं दे पाया इसके लिए खेद है। क्यूंकी मेरी परीक्षाएं चल रही थी इसलिय समय नहीं दे पाया पत्र लिखने के लिए।

ये पत्र मैने तुम्हे ‌अपने पर्वतीय स्थल की यात्रा का वर्णन करने के लिए लिखा है। पिचले सप्ताह मैं और मेरा परिवार माउंट आबू गए थे । छुट्टियों में घूमने के लिए यह एक अद्भुत जगह है । ठंड का मौसम था वहा पे जिसकी वजह से हम बहुत खुश थें । आसमान साफ था और वातावरण ताजी हवा से भरा था । हमने टॉय ट्रेन की सवारी की जो कम गति की थी। हमने माउंट आबू का पारंपरिक व्यंजन खाया दाल बाटी चूरमा जो बहुत स्वादिष्ट था । माउंट आबू में 15 दिन घुमने के बाद हम घर आ गए ।

मुझे आशा है कि चाचा और चाची ठीक होंगे , उन्हे मेरा प्रणाम कहना । और आगामी नीट परीक्षा के लिए अच्छे से पढ़ाई करना ।

तुम्हारा दोस्त,

युग

_______________________________